Class 12th Physics Top 15 Vvi Subjective Question 2026 || Bihar board 12th Class Physics Subjective Question||

Class 12th Physics Top 15 Vvi Subjective Question 2026 || Bihar board 12th Class Physics 

CLASS 12TH PHYSICS TOP 15 SUBJECTIVE QUESTION 2026

Q.1- लेंज का नियम क्या है What is Lenz’s law [ 2016-13]

➡️ विद्युत चुंबकीय प्रेरण के कारण किसी कुंडली में प्रेरित धारा की दिशा इस प्रकार की होती है कि है यह उस कारण का विरोध करती है जिस कारण से इसकी उत्पत्ति होती है जिसे लेंज का नियम कहा जाता है।

Due to electromagnetic induction, the direction of induced current in a coil is such that it opposes the cause due to which it originates. It is called Lenz’s law

Q.2 – विद्युत चुंबकीय तरंगे क्या है (What are electromagnetic waves)

➡️ विद्युत चुंबकीय तरंगे वैसा तरंग है जिसमें विद्युत क्षेत्र और चुंबकीय क्षेत्र परस्पर लंबवत गति करने के कारण उत्पन्न होते हैं जिसे विद्युत चुंबकीय तरंग कहते हैं

English:-

Electromagnetic wave is a wave in which electric field and magnetic field are produced due to mutually perpendicular motion, which is called electromagnetic wave

Q.3 – विद्युत चुंबकीय तरंग के गुण को लिखे (Write the property of electromagnetic wave)

➡️ विद्युत चुंबकीय तरंग के गुण निम्नलिखित हैं

1. विद्युत चुंबकीय तरंगे अनुप्रस्थ तरंगे होती हैं

2. विद्युत चुंबकीय तरंग के संचरण के लिए माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है

3. विद्युत चुंबकीय तरंगे विद्युत और चुंबकीय क्षेत्र पर निर्भर करता है

English –

The following are the properties of electromagnetic wave

Electromagnetic waves are transverse waves

No medium is required for propagation of electromagnetic wave

Electromagnetic waves depend on electric and magnetic fields

Q.4- फ्लेमिंग के बाएँ हाथ का नियम-Fleming’s left hand rule-

यदि बाएँ हाथ के अंगूठे व पास वाली दो अंगुलियों को इस प्रकार फैलाएँ कि वे परस्पर लम्बवत रहैं, तब यदि अंगूठे के पास वाली उंगली चुम्बकीय क्षेत्र (B) की दिशा को तथा बीच वाली उंगली धारा (i) की दिशा को प्रदर्शित करे तो अंगठा चालक पर लगने वाले बल की दिशा को प्रदर्शित करेगा।

Q.5- सूक्ष्म तरंगे क्या है ? (what is microwave)

➡️ माइक्रोवेव वे विद्युत चुम्बकीय तरंगें होती हैं जिनकी तरंगदैर्ध्य 1 मीटर और 1 मिलीमीटर के बीच होती है।

English:-

Microwaves are electromagnetic waves with wavelengths between 1 meter and 1 millimetre.

Q.6- सूक्ष्म तरंगे के दो उपयोग बताइए (State two uses of microwaves)

➡️ सूक्ष्म तरंगों का उपयोग संचार, रेडियो खगोल विज्ञान, रिमोट सेंसिंग रडार और खाना पकाने में भी किया जाता है

English:-

communication using microwaves, radio astronomy, remote sensing radarand also used in cooking

Q.6- संपोषी तथा विनाशी व्यतिकरण में अंतर स्पष्ट करें

➡️ संपोषी व्यतिकरण –संपोषी व्यतिकरण के जिस बंद पर दोनों तरंगे समान कला में मिलती हैं, वहाँ प्रकाश की परिणामी तीव्रता अधिकतम होती है, इसे संपोषी व्यतिकरण कहते हैं

विनाशी व्यतिकरण – विनाशी माध्यम के जिस बिंदु पर दोनों तरंगे विपरीत कला में मिलती है, वहाँ प्रकाश की तीव्रता न्यूनतम या शून्य होती है

Q.8- आवेश का क्वांटमीकरण क्या है ? 【M.V.V.I-2023-24-25】

➡️ किसी वस्तु पर उपस्थित आवेश का परिमाण मूल आवेश का हमेशा पूर्णांक गुणज होता है

यदि किसी आवेश पर उपस्थित आवेश का परिमाण Q है तब

Q= ±ne

जहाँ पर n= 1,2,3,4,5

तथा e= 1.6× 10-19 C

The magnitude of the charge on an object is always an integer multiple of the original charge.

 

Q.9- भँवर धारा के उपयोग को लिखे (Write the use of whirlpool current )

➡️ – भँवर धारा का उपयोग निम्नलिखित होते हैं

1.) धारा के मोटर के रूप में

2.) प्रेरण के बैंक के रूप में

3.) प्रेरण के हिटर के रूप में

4.) धारा नियंत्रण के रूप में

The following are the uses of whirlpool current.

A) as a motor of current

B) as a bank of induction

C) as a hitter of induction

D) as stream control

Q.10- कूलाम का प्रमेय क्या है (what is coulomb’s theorem)

किसी प्रकार के आविष्ट चालक के कारण किसी बिंदु पर विद्युतीय तीव्रता (E) चालक पर आवेश का पृष्ट घनत्व सिग्मा तथा माध्यम की विद्युतशीलता के अनुपात के बराबर होता है

E = σ/εο

The electric intensity (E) at a point due to a possessed conductor is equal to the ratio of the surface density of charge on the conductor to sigma and the electronegativity of the medium.

 

Q.11 विद्युत फ्लक्स क्या है (What is electric flux?)

उत्तर- विधुतीय क्षेत्र में स्थित कि सी का ल्पनि क पृष्ठ के लंबवत गुजरने वाली बल रेखाओ की संख्या कोउस तल से विद्युत फ्लक्स कहा जा ता है। है इसे φ द्वा रा सूचित किया जाता है

φ = E. dA

➢ इसका S.I मा त्रक Nm²C-¹ या वो ल्ट-मी टर हो ता है

➢ विद्युत फ्लक्स एक अदि श रा शि है

➢ विद्युत फ्लक्स की वि मा ML³T-³A-¹ होता है

 

12. विधुतीय द्धिधुव आघूर्ण क्या है ? 2014-15A

उत्तर- किसी विधुतीय द्धिधुव का दोनों में से कि सी एक आवेश का परिमाण तथा दो नों आवेश के बीचकी दूरी के गुणनफल के बराबर हो ता है |

इसे P सदिश के द्वारा सूचित किया जाता है।है

यह एक सदिश राशि है जिसका मात्रक कुलम्ब-मीटर होता है

1 Cm = 3 × 10²⁹ डि बा ई.

 

13. विद्युत क्षेत्र की तीव्रता क्या है और मात्रक लिखिए (what is intensity of electric field)

उत्तर- कि सी विधुती य क्षेत्र के एकांक विद्युत आवेश पर लगने वाले बल को विद्युत क्षेत्र की तीव्रता कहते है

इसे E से सुचित किया जाता हैं

यह एक सदिश राशि है

मान लिया किसी आवेश को विधुतीय क्षेत्र में स्थित q परिमाण वाले आवेश पर F

बल कार्य करता है तब विधुतीय तीव्रता

14. आवेश का आयतन घनत्व क्या है इसका मात्रक लिखें 2021

उत्तर- वैधूत आवेश को कि सी आयतन पर आवेश पर आवेश का जो फैलाव होता है उसे आवेश का आयतन घनत्व कहते हैं अतः रो ρ से सुचि त कि या जाता है। यह एक अदिश राशि है

✓मान लिया कि किसी पदार्थ का आयतन V है तथा आवेश q हैं ।

ρ = q/V

✓इसका मा त्रक कूलंब/मी टर³ वि मा ATL-³

15. आवेश का पृष्ठ घनत्व क्या है इसका मात्रक लिखें 2021

उत्तर- वैधूत आवेश को किसी क्षेत्रफल पर आवेश पर आवेश का जो फैलाव होता है उसे आवेश का पृष्ठ घनत्व कहते हैं अतः से सुचित किया जाता है।

– यह एक अदिश राशि है

✓ मान लिया कि किसी पदार्थ का क्षेत्रफल σ है तथा आवेश q हैं ।

σ =q/A

✓इसका मा त्रक कूलंब/मीटर² व ATL-²

प्यारे बच्चों आप सभी बच्चों को ध्यान में रखते हुए मैं इस आर्टिकल के माध्यम से क्लास 12th फिजिक्स का टॉप 15 सब्जेक्टिव क्वेश्चन लिखा हूं जो सभी बच्चों के लिए बहुत ज्यादा इंपोर्टेंट है तो यह सारे प्रश्न को याद कर लीजिए क्योंकि यह परीक्षा के लिए बहुत-बहुत ज्यादा इंपोर्टेंट क्वेश्चन है इसीलिए सारे क्वेश्चन पर ध्यान रखकर इस सारे प्रश्न को हर एक पॉइंट को ध्यान से याद कर लीजिए परीक्षा में आने की पूरी संभावना है तो हर एक बच्चे भी भी आई सब्जेक्टिव क्वेश्चन को हर एक बच्चे याद अवश्य कीजिए

 

 


budhdev kumar

✨ बुद्धदेव चौरसिया
📍 जहानाबाद, बिहार
🎓 ऑनलाइन शिक्षक (Class 12th सभी विषय)
मैं जहानाबाद जिला का निवासी हूं और पिछले 5 वर्षों से Class 12th के विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से सभी विषयों की शिक्षा प्रदान कर रहा हूं।
मेरे चैनल के माध्यम से मैं विद्यार्थियों को सटीक नोट्स, महत्वपूर्ण प्रश्न और परीक्षा से संबंधित पूरी तैयारी सामग्री उपलब्ध कराता हूं।
हर साल मेरे नोट्स से अधिकांश प्रश्न परीक्षा में पूछे जाते हैं, जिससे बच्चों का आत्मविश्वास और रिजल्ट दोनों बेहतर होता है।
📚 “शिक्षा ही सबसे बड़ी पूंजी है, इसे सब तक पहुँचाना मेरा लक्ष्य है।”

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Posts

Leave a Comment